नई दिल्लीः महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर ट्वीट कर चर्चा में आ गए हैं. उनके इस ट्वीट को लोग जमकर रीट्वीट और कमेंट कर रहे हैं. महिंद्रा ने रोलर के पहिये पर लगाए गए बॉडी मसाज के पोस्टर को लेकर चुटकी ली है. फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ''इससे मसाज कराने वाले को दुबारा से किसी तरह के मसाज की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.'' पोस्टर लगाने वाले पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहा, ''रोड रोलर के पहिये पर पोस्टर चिपकाने वाला या तो बहुत ही समझदार था या फिर वो मंदबुद्धि का था.''


@GatateS ट्वीटर हैंडल से एक यूजर्स ने ट्वीट किया और लिखा, ''वह अपने काम के प्रती वफादार है. जैसे की उसके मलिक का निर्देश था जहां खाली जगह मिले चीपका देना.''


वहीं @Gyanmuz यूजर्स ने लिखा, ''बॉडी मसाज नहीं बॉडी खल्लास कहिए सर इससे मसाज किया तो लाइफ का झींगा लाला नहीं बल्कि परमात्मा से मिलन हो जाएगा ????''


एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ''वह बिचारा सिर्फ अपना काम कर रहा था. मुंबई में ऐसे ही जगह की कमी है.''

इस साल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत- रिपोर्ट