नई दिल्लीः भारत से हजारों मील दूर ग्रीस में दुनिया भर के जुटे लोग भारतीय सॉन्ग 'लैम्बॉर्गिनी' का मजा ले रहे थे और उसके धुन पर थिरक रहे थे. इस सॉन्ग पर थिरकने के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वीडियो बनाया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. उनके इस ट्वीट को कई लोगों ने रीट्वीट और लाइक किया. कई यूजर्स ने इस वीडियो को कोट करते हुए रीट्वीट किया. अपने 64वें जन्मदिन का जश्न मनाने ग्रीस पहुंचे आनंद महिंद्रा ने अपना अनुभव शेयर किया. इस वीडियो के जरिए उन्होंने भारत के सॉफ्ट पावर को दिखाया.


वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं ग्रीस की यात्रा पर हूं. निमोस में एक स्थानीय नाइटस्पॉट में जब दुनिया भर के लोग जुटे हुए हैं. डीजे बजाया जाता है. इस डीजे पर एक भारतीय सॉन्ग बजाया जाता है. मुझे इस बात को लेकर खुशी हुई. जय हो इंडिया के सॉफ्ट पावर की.''


आनंद महिंद्रा की ओर से पोस्ट वीडियो में डीजे पर 'लैम्बॉर्गिनी' गाना बजाया जा रहा है. गाना बजते हीं वहां मौजूद लोग थिरकने लगते हैं. यह गाना तुम रूठ के मत जाना फिल्म से लिया गया है.





इससे पहले आनंद महिंद्रा ने बॉडी मसाज के पोस्टर को ट्वीट कर चुटकी ली थी. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था, ''इससे मसाज कराने वाले को दुबारा से किसी तरह के मसाज की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.'' पोस्टर लगाने वाले पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहा, ''रोड रोलर के पहिये पर पोस्टर चिपकाने वाला या तो बहुत ही समझदार था या फिर वो मंदबुद्धि का था.''


आनंद महिंद्रा का अनोखा ट्वीट, लिखा- अगर इससे करवाते हैं मसाज तो दुबारा जरूरत नहीं पड़ेगी


मेघालय में खास तरह के नृत्य के जरिए किया जाता है मानसून का स्वागत, देखिए