हिन्दी के कुछ कठिन शब्द नहीं सुन पाए राहुल इस कर रहे थे बात- आनंद शर्मा
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन पर तंज कसते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रुियो समेत कुछ नेता शामिल थे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज से मानसून सत्र के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरुआत हो गई. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार 2 की उपलब्धियों को गिनाया और अगले पांच साल के एजेंडे को रखा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दोनों सदनों के सभी सांसद मौजूद थे. राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने उन पर तंज कसते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रुियो समेत कुछ नेता शामिल थे.
इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जवाब आया है, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें कुछ हिंदी के कुछ कठिन शब्दों नहीं सुन पाए और उसी बारे में पूछ रहे थे. आनंद शर्मा ने कहा, ''कुछ हिंदी के जटिल शब्द और उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं सुना था और उसी के संदर्भ में पूछे रहे थे. अगर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री आपस में बात कर रहे थे तो क्या वह राष्ट्रपति के पद का अनादर कर रहे थे?''
आनंद शर्मा ने कहा, ''उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती. राहुल जी हमारे साथ बैठे थे और सुन रहे थे. अब यह कहा जाए कि भाजपा का कौन सा नेता किससे बात कर रहा था, कहां देख रहा था? गंभीर और सत्तारुढ़ राजनीतिक दलों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है.''