Delhi Air Quality: दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका बना आनंद विहार, दर्ज किया गया AQI 729
दिल्ली का आनंद विहार बीती रात रात 9 बजे प्रदूषण के सबसे गंभीर स्तर पर पहुंचाआसपास के क्षेत्रों में भी गंभीर है वायु गुणवत्ता
दिल्ली का आनंद विहार बीती रात यानि 23 अक्टूबर को रात 9 बजे प्रदूषण के सबसे गंभीर स्तर पर पहुंचा, जहां AQI 729 दर्ज किया गया. वहीं, गाज़ियाबाद के लोनी का AQI भी 500 के पार दर्ज किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि आनंद विहार में बीती रात 11 बजे प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ और AQI 565 दर्ज किया गया.
आनंद विहार के AQI पर इस हफ्ते की पूरी रिपोर्ट
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, 19 अक्टूबर को यहां का AQI 238 'पुअर' दर्ज किया गया था, वहीं, 20 अक्टूबर को आनंद विहार का AQI 269 'पुअर' दर्ज किया गया था, -21 अक्टूबर को AQI का ये आंकड़ा 259 'पुअर' दर्ज किया गया था और 22 अक्टूबर को आनंद विहार का AQI 286 'पुअर' दर्ज किया गया था. यानि कि हफ्ते में शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर रोज़ बढ़ता गया और शनिवार की शुरुआत होने से पहले इस मौसम का अब तक का सबसे प्रदूषित क्षेत्र आनंद विहार बन गया.
आनंद विहार वो इलाका है जहां रेलवे टर्मिनल होने के साथ, मेट्रो स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डा भी है. दूसरे राज्यों से आ रही डीजल से चलने वाली बसों के लिए बस अड्डा भी यहीं बना है, बड़ी तादात में ऑटो भी यहां से बनकर चलते हैं, सड़क पर ट्रैफिक का भारी दबाव भी रहता है जो इस हवा कि गुणवत्ता में अपना हिस्सा डाल देती हैं.
आसपास के क्षेत्रों में भी गंभीर है वायु गुणवत्ता
आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता का स्तर गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में ‘गंभीर’, फरीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में ‘गंभीर’ के करीब दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आधार पर दिल्ली के पड़ोसी जिलों में प्रदूषण के प्रमुख कारक पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, फरीदाबाद के सेक्टर 30 में एक्यूआई 383, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 376, सेक्टर 16ए में 362, और सेक्टर 11 में 351 दर्ज किया गया. गौतम बुद्ध नगर में पिछले चौबीस घंटे में नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 383, सेक्टर एक में 374, सेक्टर 116 में 322 तथा सेक्टर 125 में “अपर्याप्त” आंकड़े दर्ज किये गए.
ये भी पढ़ें :-
Onion Price: सरकार के पास सिर्फ 25 हजार टन प्याज का बफर स्टॉक बाकी
ट्रंप के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- जलवायु परिवर्तन पर उनकी जानकारी की कमी उजागर हुई