नई दिल्ली: रेलवे ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ रेल का नारा दिया है. जिसमें 407 स्टेशनों की रैकिंग जारी की गई. टॉप 10 में दिल्ली का आनंदविहार रेलवे स्टेशन भी है. आनंद विहार इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.


दिल्ली का आनंद विहार रेलवे स्टेशन देश के टॉप टेन स्वच्छ स्टेशनों में शामिल है. दिल्ली के सबसे साफ स्टेशन की लड़ाई में आनंद विहार ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली को पछाड़ा है. एक थर्ड पार्टी ऑडिट के आधार पर 407 व्यस्त रेलवे स्टेशनों को चुना गया था. 75 स्टेशनों को A1 रैंक दिया गया और 332 को A रैंक. A1 स्टेशनों में से सबसे स्वच्छ टॉप टेन स्टेशन निकाले गए.



इन स्टेशनों की रैकिंग को सार्वजनिक करने के लिए पोर्टल www.railswachh.in को लांच किया गया. इस लिस्ट में सबसे आखिर में रहा बिहार का जोगबनी स्टेशन स्टेशन जो लिस्ट में 407वें नंबर पर है.


सबसे साफ रेलवे ज़ोन में सेंट्रल रेलवे तीसरे पायदान पर, ईस्ट कोस्ट रेलवे दूसरे और साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन पहले पायदान पर है. रेल मंत्री ने दावा किया कि सफाई को और बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं.


 


रैकिंग का आधार बना मेन एंट्री एरिया, मेन प्लेटफ़ॉर्म एरिया, वेटिंग रूम और पार्किंग एरिया कितने साफ हैं. सुरेश प्रभु ने जानकारी दी कि अभी ट्रेनों और ट्रेकों का भी ऑडिट करने की शुरूआत की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसी कदमों से रेलवे में ट्रेन और स्टेशनों को स्वच्छ रखने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.


यह रही पूरी लिस्ट :




  1. विशाखापटनम देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन

  2. सिकंदराबाद जंकशन

  3. जम्मू तवी

  4. विजयवाडा

  5. आनँद विहार टर्मिनल

  6. लखनऊ जंकशन

  7. अहमदाबाद

  8. जयपुर

  9. पूणे जंकशन

  10. बैंगलोर सिटी