नई दिल्ली: गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में रैली कर चुके हैं. बीजेपी के गुजरात प्रभारी अरुण जेटली भी रोड शो के जरिए अपना काम शुरू कर चुके हैं.


इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गुजरात जीत के लिए पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल को ही दोबारा सीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए.


सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, "पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल की लोकप्रियता गुजरात में तेजी से बढ़ रही है. मुझे लगता है कि बीजेपी की आसान जीत के लिए हमें उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए.''


 


आपको बता दें कि बीजेपी ने गुजरात में अभी तक सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया. अभी विजय रूपाणी गुजरात के सीएम और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाले हैं.