बताया जा रहा है कि लंबे समय से आनंदीबेन पटेल के नाम की चर्चा मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर चल रही थी और सियासी गलियारों में उनके नाम का एलान होने के कयास लगाए जा रहे थे.
आनंदीबेन पटेल गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री थी और उन्होंने स्वेच्छा से गुजरात के सीएम का पद ये कहकर छोड़ा था कि वो युवा कार्यकर्ताओं को आगे आने का मौका देना चाहती हैं. इसके बाद विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए और उनके नेतृत्व में हाल ही में गुजरात चुनावों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया.