2018 A Love Story: A R A... A से शुरू और A पर पूरी, अनंत और राधिका की प्रेम कहानी
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: राधिका मर्चेंट ने जामनगर में पहली बार सबके सामने अनंत के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. उस वक्त दोनों ने बताया कि दोनों का रिश्ता सात साल का है.
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: A फोर अनंत, R फोर राधिका और A फोर अंबानी... अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का इश्क मुकम्मल होने की कगार पर आ गया है. शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को दोनों सात फेरे लेंगे और सात जन्मों के रिश्ते में बंध जाएंगे. साल 2022 में दोनों की शादी की पहली रस्म हुई थी और दो साल बाद शादी हो रही है. इन दो सालों में दोनों खूब चर्चाओं में रहे हैं.
अनंत और राधिका बचपन से साथ पढ़े-लिखे हैं और फ्रेंड सर्किल भी एक ही है. बचपन से ही दोनों के बीच दोस्ती थी. राधिका को कई बार अंबानी परिवार की पूजा और फंक्शंस में भी देखा गया. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनंत आगे की पढ़ाई के लिए आइलैंड चले गए और राधिका न्यूयॉर्क. अनंत ने रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन की, जबकि राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की.
जब पहली बार सामने आई राधिका और अनंत की रोमांटिक फोटो
दोनों में दोस्ती तो पहले से ही थी और फिर प्यार हो गया. इस प्यार के बारे में पहली बार तब पता चला, जब दोनों की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे की आंखों में देखते नजर आ रहे थे. इसके बाद दोनों के इश्क के चर्चे शुरू हो गए. उनकी लव-स्टोरी तब और लाइमलाइट में आ गई, जब राधिका मर्चेंट को ईशा अंबानी की शादी में देखा गया. सिर्फ देखा ही नहीं गया, बल्कि हर जगह वह ईशा अंबानी के साथ दिख रही थीं. फूलों की चादर सेरेमनी के दौरान भी वह ईशा के साथ-साथ चलती दिखीं थीं. इसके बाद अनंत अंबानी के साथ उनके रिश्ते की चर्चा और ज्यादा तेज हो गई.
कोरोना में जामनगर में साथ फंस गए थे अनंत और राधिका
राधिका ने इसी साल मार्च में पहली बार गुजरात के जामनगर में अपने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया था. राधिका ने बताया था कि वह दोनों सात साल से रिलेशनशिप में हैं. राधिका ने यहां ये भी बताया कि अनंत और वह कोरोना के दौरान जामनगर में फंस गए थे और कई महीने साथ रहे. जामनगर के प्री वेडिंग में राधिका ने कहा, 'मार्च, 2020 में अनंत और मैं यहां फंस गए थे और हम कई महीने अपने परिवार के पास वापस नहीं जा सके थे. हालांकि, परिवार से दूर रहना बहु मुश्किल था, लेकिन हमने जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करना सीखा और अनंत के साथ इन छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करना लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था.'
'मैं सबसे लकी हूं', अनंत ने राधिका के लिए किया प्यार का इजहार
इस फंक्शन में अनंत ने भी राधिका के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा खुशकिस्मत हैं क्योंकि उनके पास राधिका हैं. उन्होंने कहा, 'राधिका के साथ मुझे सात साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि कल ही मैं उनसे मिला हूं और हर दिन उनके लिए मेरा प्यार बढ़ता जाता है. जैसा राधिका के भाई ने कहा कि जब मैं उनकी बहन को देखता था तो मेरे दिल में वोलकेनो और प्यार के फव्वारे उमड़ने लग जाते थे. मैं ये कहूंगा कि राधिका को देखकर मेरे दिल में सुनामी और अर्थक्वेक आ जाते थे.'
कैसे मुकम्मल हुआ राधिका और अनंत का इश्क?
साल 2022 में अनंत और राधिका का राजस्थान के नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में राजसमंद के नाथद्वारा मंदिर में यह दोनों की शादी की पहली रस्म थी. इसके बाद जनवरी, 2023 में अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में दोनों की सगाई हुई. इस फंक्शन में गोल धना और चुनरी विधि जैसी तमाम गुजराती रस्मों-रिवाजों को निभाया गया. इस साल मार्च में जामनगर में ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था. इसके बाद 29 मई को इटली में दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ. इस फंक्शन के लिए अंबानी परिवार ने क्रूज हायर किया था और इटली से फ्रांस तक क्रूज के जरिए सारे मेहमानों को सैर कराई गई.