Anant-Radhika Wedding: दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी (12 जुलाई) को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर धूमधाम से सम्पन्न हुई. इस शाही शादी में दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया गया. इन सब के बीच अनंत अंबानी घोड़ी पर चढ़कर राधिका को लेने निकले तो उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


किसी में वो अपने दोस्तों को सामने से हटने का इशारा कर रहे तो किसी में वो हाथ से इशारा करके पास बुला रहे हैं. उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वेडिंग सेरेमनी के दौरान अनंत अंबानी घोड़ी पर बैठे दिखाई दिए, इस दौैरान उनके दोस्त शिखर, वीर और हार्दिक सभी जमीन पर लेटकर डांस करने लगे और पैसों की डिमांड करने लगे. इस दौरान घोड़ी पर चढ़े अनंत सभी को कहते हुए नजर आए कि क्या कर रहे हो.. अपनी तरफ आने का इशारा करने लगे.


अनंत और राधिका ने किए एक-दूसरे से वादे


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मंडप में सभी के सामने एक-दूजे से खास वादे किए. इस दौरान राधिका मर्चेंट ने वादा किया कि उनका घर एक सुरक्षित जगह होगा, जो प्यार और एकजुटता से भरा होगा. वहीं, अनंत ने पत्नी राधिका के साथ अपने सपनों का घर बनाने का वादा किया.



अनंत संग बारात में नाचे बाबा रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के भव्य विवाह समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों में शामिल थे. उनके साथ उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी शादी में शरीक हुए थे. इस दौरान अनंत अंबानी बाबा रामदेव का हाथ पकड़कर नाचते हुए नजर आते हैं.


शाही शादी के जश्न में डूबा बॉलीवुड


दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार (12 जुलाई) को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई. इस दौरान जोड़े की ग्रेंड वेडिंग में सभी मेहमान पारंपरिक पोशाकों में नजर आ आए. अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, शाहरुख खान, महेश बाबू, यश, सलमान खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कृति सैनन, अजय देवगन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सितारें नजर आए.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee: 'ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार, खेला शुरू हो गया', उद्धव-पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा