नई दिल्ली: 2019 में होने वाले आम चुनाव को लेकर कर्नाटक के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने पीएम नरेंद्र मोदी को टाइगर (बाघ) बताया है. 2019 के मुकाबले को लेकर हेगड़े ने कहा कि एक तरफ टाइगर है और दूसरी तरफ कौआ, बंदर और लोमड़ी हैं. एकजुट विपक्ष पर हमला बोलते हुए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री हेगड़े ने कहा, "एक तरफ कौआ, बंदर, लोमड़ी साथ आ गए हैं और दूसरी तरफ हमारे पास एक बाघ है. 2019 के चुनाव में बाघ को चुनें."
विपक्ष के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले हेगड़े यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "आज हम प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं. ऐसा कांग्रेस के राज की वजह से है. अगर हमने 70 सालों तक राज किया होता तो आप लोग चांदी की कुर्सी पर बैठ रहे होते."
आपको बता दें कि एकजुट विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए सिरदर्द बना हुआ है. खासकर, बीते दिनों हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ आने के बाद पार्टी को मिली हार ने एक बात साफ कर दी है कि 2019 की राह बीजेपी के लिए आसान नहीं होगी.
बीजेपी की नेता और मंत्री ही नहीं बल्कि पीएम मोदी भी एकजुट विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूंक रहे हैं. कल यूपी में संत कबीर से जुड़ी एक रैली के दौरान पीएम ने एसपी-बीएसपी-कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था.
देखने वाली बात होगी की चुनाव के करीब आते-आते देश की सरकार चला रही पार्टी बीजेपी के तेवर विपक्ष को लेकर और कितने तल्ख होते हैं.