नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का निधन सोमवार तड़के हो गया. वह 59 साल के थे. वह कैंसर से पीड़ित थे और पिछले काफी दिनों से बैंगलुरू के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत बीजपी के कई नेताओं ने गहरा शोक वयक्त किया है. अपने मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अनंत कुमार ने कई मंत्रालय संभाले वह पार्टी के लिए बड़ी पूंजी थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ''अनुभवी सांसद और केद्रीय मंत्री अनंत कुमार नहीं रहे यह जानकर दुख हुआ. यह हमारे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. मेरी संवेदना परिवार वालों के साथ है.''


पीएम मोदी ने कहा, ''अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा. वह हमारे अच्छे मित्र थे. एक अच्छे नेता थे जो कि काफी कम उम्र में समाज की सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश कर गए थे. उन्हें उनके अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.''


उप राष्ट्रपति ने कहा, ''अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. वह कुछ समय से बीमार थे लेकिन ऐसा होका इसकी उम्मीद नहीं की थी. हमलोग उम्मीद कर रहे थे कि वह ठीक हो जाएंगे और सार्वजनिक जीबन जिएंगे.''


पार्टी नेता के निधन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा, ''अनंत कुमार एक असाधारण प्रशासक थे जिन्होंने कई मंत्रालय को संभाला. पार्टी के अंदर उनके स्थान को कोई भी भर नहीं पाएगा. दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिवार को लड़ने की ताकत दें.''


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ''मुझे यह जानकर दुख हुआ कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार नहीं रहे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.''


वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. वह बीजेपी और कर्नाटक प्रदेश इकाई के लिए काम करते रहे. उनका दिल और दिमाग हमेशा बैंगलुरू में ही रहता था. दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिवार को उबरने की ताकत दे."


वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अनंत कुमार ने सरकार व संगठन में अपने दायित्वों का हमेशा कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. अनंत कुमार की सेवाओं को सदैव याद किया जायगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना एवं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.''

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''नंत कुमार एक परिश्रमी राजनेता और सोशल वर्कर थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्हें अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा.''

अनंत कुमार शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), एबीवीपी से जुड़े रहे. 1996 में बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया. 1996 में ही वे पहली बार बेंगलुरू साउथ से सांसद चुने गए थे.

अनंत कुमार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहे थे. उन्हें सिविल एविशन विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. बाद में वे टूरिज्म, स्पोर्ट्स, कल्चर, शहरी विकास मंत्री भी बने थे.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का निधन, कैंसर से थे पीड़ित