नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोलेंगे. इसी बहाने विरोधी उन्हें पुराने बयानों की याद दिला रहे हैं, जिसमें राहुल ने कहा था कि संसद में वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा.


राहुल के इस बयान की याद दिलाते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कहा, ''जो राहुल गांधी ने कहा था की भूकंप आएगा वह जरूर आएगा. कांग्रेस पार्टी में आएगा. कांग्रेस विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उसमें जरूर भूकंप आएगा. अविश्वास प्रस्ताव को पूरा सदन ठुकरा देगा.''


साथ ही कुमार ने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है, मोदी सरकार की जीत होगी. उन्होंने कहा, ''देश की जनता के सामने यह जाहिर हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए को पूरा समर्थन है. केवल एनडीए नहीं है एनडीए प्लस समर्थन मिलने वाला है. 2014 के बाद राज्यों में हुए चुनाव में हमें बहुमत मिला. बीजेपी और हमारे सहयोगी एकजुट हैं.


अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण से पहले ट्विटर पर छाया, ‘भूंकप आने वाला है’


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने संसद भवन से पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ''मैं लोकसभा में बोलना चाहता था. नोटबंदी के बाद देश के गरीबों की स्थिति पर मैं बोलना चाहता हूं. यदि वे मुझे संसद में बोलने का मौका देंगे तो आप देखेंगे कि भूकंप आ जाएगा.''


जानिए, अविश्वास प्रस्ताव पर सत्तापक्ष-विपक्ष की जीत-हार पहले से तय तो फिर चर्चा और वोटिंग क्यों?