अनंतनाग के डोरू इलाके में हुई इस मुठभेड़ में आतंकियों के पास से एके-47 समेत काफी गोला-बारूद बरामद हुआ है. खबर के मुताबिक जैसे ही सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि आतंकी डोरू इलाके में छुपे हैं उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया.
आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं. काफी वक्त यह मुठभेड़ चलती रही और आखिरकार दोनों आतंकी मारे गए. कुपवाड़ा में भी 22 मार्च को 5 आतंकी मारे गए थे.