Anantnag Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ रविवार (17 सितंबर) को पांचवें दिन भी जारी रही. सुरक्षा बलों ने आस-पास के गांवों तक अभियान का दायरा बढ़ा दिया है और जंगल में मोर्टार के कई गोले दागे.
1. पैरा कमांडो सहित बड़ी संख्या में सैनिक गडोल के घने जंगलों के अंदर आतंकियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं. जंगल युद्ध में प्रशिक्षित आतंकवादी सेना को दूर रखने और मुठभेड़ को लंबा खींचने के लिए दुर्गम इलाके और जंगल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
2. कोकरनाग में 13 सितंबर को एनकाउंटर शुरू हुआ था. इस एनकाउंटर में तीन अधिकारी समेत चार जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.
3. अनंतनाग में छिपे आतंकियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है जो भारी हथियारों से लैस हैं. सुरक्षाबलों ने अब तक सैकड़ों मोटर शैल और रॉकेट दागे. साथ ही हाई टेकनीक उपकरणों के साथ संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और ड्रोन का उपयोग करके बम भी गिराए.
4. एनकाउंटर के दौरान शांत अल्पाइन जंगलों में समय-समय पर जोरदार विस्फोट और भारी गोलीबारी की गूंज सुनाई दी है. सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया था.
5. खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान मंगलवार-बुधवार रात शुरू हुआ था. जिसके बाद अगले दिन आतंकवादी ठिकाने तक पहुंचने का प्रयास किया गया.
6. ऐसी आशंका है कि आतंकवादियों ने कार्रवाई का अनुमान लगा लिया था और उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन की तस्वीर भी जारी की है.
7. इस ऑपरेशन में आगे से नेतृत्व करते हुए दो सेना अधिकारी- कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक, और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. दो और सैनिक घायल हो गए जबकि एक अन्य लापता जवान का शव शुक्रवार को मिला.
8. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुबह अभियान शुरू होते ही सुरक्षा बलों ने जंगल की ओर मोर्टार के कई गोले दागे. अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में कई गुफानुमा ठिकाने हैं.
9. आतंकवादियों पर हमला करने के लिए उनके सटीक ठिकाने का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेना की टीम ने ऊंचे और घने जंगल में स्थिति ले ली है और लक्षित ठिकानों पर लगातार हमला किया जा रहा है.
10. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने पहले बताया था कि ये अभियान विशेष सूचना के बाद चलाया गया. उन्होंने दावा किया कि घेरे गए दो से तीन आतंकवादियों पर काबू पा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-