Anantnag Encounter Highlights: अनंतनाग में छिपे हैं 2 से 3 आतंकी, शहादत का बदला लेने के लिए सेना का ऑपरेशन तेज
Jammu Kashmir Encounter Highlights: जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन अफसरों की शहादत के बीच सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं. अनंतनाग में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
LIVE
Background
Anantnag Encounter Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ लिया है. अनंतनाग में एक दिन पहले मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया, 'कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं.'
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार (13 सितंबर 2023) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता और जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने कहा कि लापता सैनिक के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है और आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना के बहादुर अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया.
उन्होंने एक संदेश में कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों का मानना है कि ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है, जिन्होंने चार अगस्त को कुलगाम जिले के हलाण वनक्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.
जीओसी 15वीं कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डीजीपी दिलबाग सिंह सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे. इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था, ‘अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए हैं.'
Anantnag Encounter Live: श्रीनगर में कैंडल मार्च निकाला
श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने अनंतनाग में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमायूं भट्ट और राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमायूं भट्ट और राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/NLPC0U65MI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
Anantnag Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के एलजी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अनंतनाग में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा.
J&K | Lieutenant Governor Manoj Sinha pays tribute to Colonel Manpreet Singh and Major Ashish Dhonak, who lost their lives during an encounter with terrorists in Anantnag yesterday pic.twitter.com/k1cp9aNMPA
— ANI (@ANI) September 14, 2023
Anantnag Encounter Live: आतंकवाद के खत्म होने के झूठे सरकारी दावे- अखिलेश यादव
सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि अनंतनाग के शहीदों को भावपूर्ण नमन. सभी देशवासियों से ये अपील है कि वो आतंकवाद के खत्म होने के झूठे सरकारी दावों के स्थान पर एकजुट होकर इसका सामना करें.
Anantnag Encounter Live: राजीव शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
अनंतनाग में मुठभेड़ पर कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हम आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. पिछले 20 वर्षों में सभी सरकारों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति बहुत बुरी है और इसके बावजूद आतंकवाद का समर्थन करना न तो उनके हित में है और न ही दुनिया के हित में. हम वहां लड़ रही सेना और पुलिस को सलाम करते हैं और यह बहुत दुखद है कि तीन अधिकारियों की जान चली गई. क्रिकेट के बारे में बात करते हुए, यह बहुत स्पष्ट है नीति के अनुसार, हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे.
Anantnag Encounter Live: अनंतनाग में एक और जवान घायल
अनंतनाग में फायरिंग में एक और जवान घायल हो गए हैं. जवान के पैर में गोली लगी है. अब कुल घायल 5 हो गए हैं.