Anantnag Encounter Highlights: अनंतनाग में छिपे हैं 2 से 3 आतंकी, शहादत का बदला लेने के लिए सेना का ऑपरेशन तेज

Jammu Kashmir Encounter Highlights: जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन अफसरों की शहादत के बीच सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं. अनंतनाग में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

ABP Live Last Updated: 14 Sep 2023 11:09 PM
Anantnag Encounter Live: श्रीनगर में कैंडल मार्च निकाला

श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने अनंतनाग में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमायूं भट्ट और राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. 





Anantnag Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के एलजी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अनंतनाग में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनक को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव वीरों का ऋणी रहेगा. 





Anantnag Encounter Live: आतंकवाद के खत्म होने के झूठे सरकारी दावे- अखिलेश यादव

सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि अनंतनाग के शहीदों को भावपूर्ण नमन. सभी देशवासियों से ये अपील है कि वो आतंकवाद के खत्म होने के झूठे सरकारी दावों के स्थान पर एकजुट होकर इसका सामना करें.

Anantnag Encounter Live: राजीव शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

अनंतनाग में मुठभेड़ पर कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हम आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. पिछले 20 वर्षों में सभी सरकारों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति बहुत बुरी है और इसके बावजूद आतंकवाद का समर्थन करना न तो उनके हित में है और न ही दुनिया के हित में. हम वहां लड़ रही सेना और पुलिस को सलाम करते हैं और यह बहुत दुखद है कि तीन अधिकारियों की जान चली गई. क्रिकेट के बारे में बात करते हुए, यह बहुत स्पष्ट है नीति के अनुसार, हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे.

Anantnag Encounter Live: अनंतनाग में एक और जवान घायल

अनंतनाग में फायरिंग में एक और जवान घायल हो गए हैं. जवान के पैर में गोली लगी है. अब कुल घायल 5 हो गए हैं.

Anantnag Encounter Live: शहीद जवानों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन में हमारे तीन जांबाज शहीद हो गए हैं. आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में भारत माता के इन वीर सपूतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

Anantnag Encounter Live: कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जब हमारे साथी देश के लिए अपना बलिदान दे रहे थे, उस समय हमारे प्रधानमंत्री जी अपना महिमामंडन करवा रहे थे. जहां कल PM मोदी पर फूलों की बरसात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ हमारे जवान गोलियों से छलनी हो रहे थे. मुझे यह सोचकर आश्चर्य होता है कि क्या PM मोदी और BJP के नेताओं को अपने देशभक्त सैनिकों की याद नहीं आई.

Anantnag Encounter Live: मेरा बेटा बहुत दिलेर था- बोलीं शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की मां

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की मां ने बेटे की शहादत पर कहा कि मेरा बेटा बहुत दिलेर था. अभी देश की कम सेवा की थी, अभी और सेवा करनी थी. जनवरी में 10 दिन के लिए बेटा छुट्टी आया था, अब कुछ दिन में आने वाला था.

Anantnag Encounter Live: ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी है, जहां कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. 





Rajouri Encounter: राजौरी में शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल हुए एक मुठभेड़ में शहीद राइफलमैन रवि कुमार का पार्थिव शरीर किश्तवाड़ स्थित उनके आवास पर लाया गया. 





Anantnag Encounter Live: कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. वे अपने देश में ही थे और आतंकवादियों ने ऐसा किया. सरकार को इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. कई सालों बाद इतनी गंभीर घटना घटी है. इसे गंभीरता से लेना चाहिए."

Anantnag Encounter Live: कल शहीद मेजर आशीष को दी जाएगी अंतिम विदाई

पानीपत से शहीद मेजर आशीष के परिवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 से 12 बजे बिंझौल गांव में होगा.

Anantnag Encounter Live: हेरोन ड्रोन से कर रहे तलाशी

भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि अत्यधिक सक्षम निगरानी पॉड वाले हेरोन ड्रोन लगातार जंगल के उस इलाके में उड़ान भर रहे हैं जहां आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है. आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षाकर्मी अंधेरे में बिना किसी बाधा के काम करने के लिए नाइट विजन उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं. चिनार कोर लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. दोनों अधिकारियों के पार्थिव शरीर श्रीनगर लाए गए और शाम को पुष्पांजलि समारोह निर्धारित है. 

Anantnag Encounter Live: अनंतनाग ऑपरेशन पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने दी प्रतिक्रिया

यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत किशोर ने अनंतनाग एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, आतंकवादी और आतंक से जुड़े जितने पहलू हैं, सरकार सभी को लेकर चैतन्य है. इस लिहाज से आवश्यक संसाधन, मैनपावर और कुछ रीजनल हब भी बीते दिनों बनाए गए हैं. 

Anantnag Encounter Live: शहीद मेजर आशीष के घर पहुंचे पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार विज

पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार विज अनंतनाग में शहीद हुए मेजर आशीष के घर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा, उनकी शहादत पूरा देश याद रखेगा. किसी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. मोदी जी सिर्फ निंदा ही नहीं करते हैं बल्कि ठोस कदम भी उठाते हैं. उन्होंने कहा, आज पूरा देश सुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि ये हमारे साथ हैं. आशीष के परिवार के साथ सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हमेशा खड़ा रहना है. सरकार की तरफ से निश्चित योजनाओं के अंतर्गत जो भी हो सकेगा हम वो करने की कोशिश करेंगे. 


पार्थिव शरीर कब तक आएगा? 
SDM साहब से मेरी बात हुई है वो बता रहे हैं  जवानों पर गोलियां बरकि पार्थिव शरीद कल सुबह या दोपहर तक आ सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं है. ऐसा नहीं है कि जिस समय पीएम पर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय स रही थीं, कौन सा कार्यक्रम कहां चल रहा था ये देखना चाहिए. ऐसा कभी नही होता है जान के. पीएम सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं , और इसका हिसाब किताब भी होगा.

Anantnag Encounter Live: BJYM कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की शहादत पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है. उसके बाद पाकिस्तान का विरोध करते हुए उसके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Anantnag Encounter Live: कोकेरनाग के गडोले वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है

कोकेरनाग के गडोले वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. इस इलाके में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. 

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद तोड़ रहा है दम, बौखलाहट में हो रहे हैं हमले

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता तरुण चुघ कहा है की यह  दुःखद घड़ी है और पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार वालो के साथ संवेदना रखता है. वह उनके साथ खड़ा है. जो लोग आज भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं उनको बाहर आना चाहिए, इस तरह की मानसिकता से निकलना चाहिए. 

Anantnag Encounter: प्रधानमंत्री असंवेदनशील हैं, शांति कोई इवेंट नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अनंतनाग एनकाउंटर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा, इस शहादत से देश स्तब्ध है. शांति कोई इवेंट नहीं है. यह देख कर अफसोस हुआ कि जब एक तरफ इनकाउंटर चल रहा था और हमारे जवान शहीद हो रहे थे तब बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री के लिए तालियां बज रही थी और  वाहवाही हो रही थी यह असंवेदनशीलता है.

Anantnag Encounter Live: कश्मीर से आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने अनंतनाग एनकाउंटर को लेकर कहा है कि कश्मीर से एनकाउंटर कभी भी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा, ' अब तो रोज हमले हो रहे है. ये कौन कहता है कि आतंकवाद खत्म हो गया है. ये कभी खत्म नहीं होगा. लड़ाई करने से अमन नहीं आता है. मसला हल करने के लिए बातचीत किए जाने की जरूरत है. ये जो हो रहा है इससे लोगों को उल्लू बनाया जा रहा है. भारत आने वाले ये आतंकी पूरी तरह से ट्रेन्ड आतंकी हैं.

बैकग्राउंड

Anantnag Encounter Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ लिया है. अनंतनाग में एक दिन पहले मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया, 'कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं.'


अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार (13 सितंबर 2023) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे. 


अधिकारियों ने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता और जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने कहा कि लापता सैनिक के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है और आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना के बहादुर अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया.


उन्होंने एक संदेश में कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों का मानना है कि ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है, जिन्होंने चार अगस्त को कुलगाम जिले के हलाण वनक्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.


जीओसी 15वीं कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डीजीपी दिलबाग सिंह सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे. इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था, ‘अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए हैं.'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.