Politics On Martyrdom: अनंतनाग में जवानों की शहादत पर सियासी बयानबाजी, बीजेपी ने कहा- जड़ से खत्म कर देंगे आतंकवाद, कांग्रेस बोली- जश्न मना रहे पीएम
Anantnag Encounter: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के अधिकारियों की शहादत पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयान बाजी नहीं थम रही. कांग्रेस ने पीएम मोदी के स्वागत के जश्न पर सवाल उठाए
Politics On Anantnag Martyrdom: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक के साथ ही कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट ने जान चली गई. इन अफसरों की शहादत पर सियासी बयानबाजी थम नहीं रही है. जहां कांग्रेस का कहना है कि जवानों की शहादत वाले दिन BJP जश्न मना रही थी, वहीं बीजेपी ने कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे.
अनंतनाग में 13 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान ये अधिकारी शहीद हो गए थे. उसी दिन शाम के समय दिल्ली के बीजेपी हेड क्वार्टर में G20 की सफलता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में जश्न का आयोजन किया गया था. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मेरा बयान सुनने से पहले मेजर आशीष ढोंचक की मां ने जो कहा, उसे जरूर सुनना चाहिए, उन्होंने कहा था कि अगर उनके बेटे और अन्य अधिकारियों को बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराई जाती, तो वे सभी आज जीवित होते.
पीएम मोदी ने कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, राजौरी और लद्दाख में हुई घटनाओं के बारे में कभी कुछ नहीं बोला, जहां हमारे सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है..वह इस मामले पर इतने चुप क्यों हैं? पीएम ट्विटर पर कई भाषाओं में लिखते हैं. क्रिकेटर की उंगली टूट जाती है तो संवेदना व्यक्त करते हैं. लेकिन जवानों की कुर्बानी पर मौन रहते हैं."
'शहादत राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा'
AAP सांसद संजय सिंह ने शनिवार (16 सितंबर) को कहा, "अनंतनाग में जवानों की शहादत राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को मैं नमन करता हूं. प्रधानमंत्री जी ने हमेशा कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे की बात कही है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए लेकिन अभी तक उनकी तरफ से एक संवेदना का ट्वीट तक नहीं आया. हां लेकिन जी20 की चमक दमक दिख रही है. चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं."
'आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा'
कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है, इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. पिछले 9 सालों में रिकॉर्ड तोड़ आतंकवादियों को मारा गया है, इस आतंकी हमले का भी करारा जवाब दिया जाएगा."
इसके पहले गुरुवार (14 सितंबर) को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान सेना के संसाधनों की जरूरत कभी भी पूरी नहीं की. 2014 में पीएम मोदी के आने के बाद बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग पूरी की गई है.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. जिन्होंने यह हरकत की है उनकी भी कब्र जल्द ही खुदेगी.
मंगलवार शाम से शुरू हुआ था ऑपरेशन
कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना सेना को मंगलवार शाम मिली थी. इसके बाद उन्हें घेरकर ऑपरेशन शुरू किया गया था. मंगलवार और बुधवार की रात आतंकियों की घेराबंदी तो जारी थी लेकिन ऑपरेशन रोक दिया गया था. बुधवार सुबह से दोबारा शुरू किया गया जब मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीनों अधिकारियों की शहादत हुई. इसे लेकर पूरे देश में गुस्से और गम का माहौल है.
क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से इस बात का खुलासा हो चुका है कि आतंकी हमले की प्लानिंग पाकिस्तानी आर्मी ने बनाई थी. भारत की G20 की सफलता से बौखलाई पाकिस्तान आर्मी ने कश्मीर में आतंकियों को भेज कर कई जगह ऑपरेशन की प्लानिंग की थी.
यह भी पढ़ें: