Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने दूरू इलाके के क्रीरी में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि यह मुठभेड़ 2 पहलुओं में महत्वपूर्ण है: पहला यह कि आतंकवादियों का वही समूह है जो पिछले महीने 16 तारीख को वतनाद मुठभेड़ के दौरान भाग गया था, मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था.
उन्होंने कहा कि दूसरा, मुठभेड़ स्थल हाईवे के बहुत करीब है और अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाला है. दो साल के अंतराल के बाद 30 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार की शाम को शोपियां के पंडोशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था.
अधिकारी ने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. इसी में एक आम नागरिक की मौत हो गई वहीं एक सैनिक सहित दो लोग घायल हो गया. उन्होंने बताया कि अंधेरे और आम लोगों की मौजूदगी का फायदा उठाकर आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहे और उनकी तलाश की जा रही है.
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के सिरचन टॉप वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया.