Jammu-Kashmir: एवलॉन्च की चपेट में आने से जेसीबी ऑपरेटर की गई जान, दो लोग लापता
Avalanche In Anantnag's Sinthan Top: मशहूर पर्वतीय दर्रे सिंथन टॉप पर बर्फ की सफाई करने वाले एक जेसीबी ऑपरेटर को अचानक आए एवलॉन्च की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा.
Anantnag Sinthan Top JCB Operator Death: हिमस्खलन की चपेट में आने से मंगलवार (27) को सिंथन टॉप पर बर्फ हटाने के काम में लगे एक जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई. अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में ब्रेंग घाटी और जम्मू क्षेत्र की चिनाब घाटी के किश्तवाड़ जिले के बीच में ये एक मशहूर पर्वतीय दर्रा है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में बर्फ हटाने के लिए कई जेसीबी लगी हुई थीं. इस दौरान अचानक हिमस्खलन हुआ. इसकी चपेट में आकर जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई. वहीं दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
बर्फ हटाने के दौरान आया एवलॉन्च
अधिकारियों के मुताबिक, सिंथन टॉप पर बर्फ हटाने का काम चल रहा था. इसके लिए मौके पर कई जेसीबी मशीनों को लगाया गया था. इस दौरान ही जेसीबी के एक ऑपेरटर अचानक आए एवलॉन्च का शिकार हो गए. उन्हें बचाव तक का मौका नहीं मिला और वह इसके साथ ही बह गए.
हालांकि, ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि कुछ बह गए. मारे गए जेसीबी ऑपरेटर की पहचान अनंतनाग के लारनू जिले के रहने वाले 35 साल के अहमद जागू के तौर पर की गई. उनके पिता का नाम अब्दुल अजीज जागू बताया गया.
बड़े पैमाने पर चल रहा बचाव अभियान
एवलॉन्च के तुरंत बाद तहसीलदार लारनू के साथ एसएचओ लारनू की देखरेख में एक बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक एक जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद किया गया है, जबकि संभावित लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि बर्फ हटाने के लिए लगे लोगों में से दो लोग लापता थे, लेकिन सटीक विवरण अभी भी जुटाए जा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, "बचाव अभियान अब भी जारी है और हम किसी भी लापता व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."