चश्मदीदों की जुबानी, 'हम सब नींद में थे, अचानक गोली चली, सब लुट गया'
अनंतनाग: जम्मू कश्मीर जिले के अनंतनाग जिले में कल देर रात आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. जिस बस पर हमला हुआ उस बस के यात्रियों से एबीपी न्यूज़ ने बात की है. चश्मदीदों ने जो बताया है वह बेहद दर्दनाक है.
यह भी पढ़ें- J&K: अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें
बस में सवार एक महिला ने अनंतनाग के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बताया, ‘’हम सब सो रहे थे. तभी हमारी आंख खुली तो हमने देखा की बस पर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. हम सब दहश्त में आ गए. समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है.’’
अस्पताल में भर्ती एक जख्मी महिला से जब एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने बताया, ‘’मेरे हाथ में और पैर में चोट लगी है. फटाफट लोग गोली मारने लगे. हमले वक्त मेरी आंख बंद हो गई.’’
यह भी पढ़ें- अमरनाथ आतंकी हमला: वो चार ‘चूक’ जिनकी वजह से आतंकी अपने नापाक मंसूबे में हो गए कामयाब!
एक अन्य महिला ने बताया, ‘’हम सब लोग सो रहे थे. गाड़ी तेज चल रही थी. तभी अचानक से गोली चलने की आवाज आई. जब तक हम कुछ समझ पाते तबतक हमला हो चुका था.’’
इस बस में 56 यात्री सवार थे. ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर आठ जुलाई को श्रीनगर लौटे थे. उसके बाद श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर कल रात वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें- आतंकी हमले पर किसने क्या कहा: पीएम मोदी बोले- कायराना हमले से झुकेंगे नहीं
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वलसाड की इस बस में सवार तीर्थयात्री आठ जुलाई को अमरनाथ के दर्शन करके श्रीनगर लौट आये थे. नौ और दस जुलाई को ये बस यात्री श्रीनगर के आस-पास के इलाके देखने गए थे. इसी दौरान उनकी बस पर रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने ये कायरतापूर्ण हमला कर दिया.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमले को तीन-चार आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं.