श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों की ओर ग्रेनेड फेंका. विस्फोट में चार जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है.
बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा जिले में पोस्ट ऑफिस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया था. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पुलवामा जिले के वॉशबाग में पोस्ट आफिस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया जो परिसर में ही फट गया. उन्होंने बताया कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
कारगिल दिवस: पाक ने फिर की नापाक हरकत, कारगिल इलाके में लगाया सेटेलाइट सिस्टम