अनंतनाग में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने फेंकी ग्रेनेड, एक जवान घायल
अनंतनाग के एक बस अड्डे पर ये ग्रेनेड फेंका गया. यहां पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी तैनात है. ये ग्रेनेड सड़क पर जाकर फट गया जिससे एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया.
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. इस हमले में एक दुकानदार के भी घायल होने की सूचना है. अनंतनाग के अचबल के मुख्य बस अड्डे पर ये ग्रेनेड फेंका गया. यहां पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी तैनात है. ये ग्रेनेड सड़क पर जाकर फट गया जिससे एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया.
घायल सीआरपीएफ के जवान और दुकानदार को अचबल के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है. दोनों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
Terrorists lobbed grande and fired on Central Reserve Police Force (CRPF) troops at Achabal Chowk in Anantnag at 6:40 pm. A constable has sustained injuries. More details awaited: CRPF
— ANI (@ANI) December 20, 2020
आतंकी ग्रेनेड फेंक कर भाग निकलने में कामयाब हो गए. हालांकि, इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हमलावरों के खिलाफ फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हमले के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर भागने में सफल रहे. हमले के तुरंत बाद वहां पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया.
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि, शहीद का दर्जा देने की मांग की