कोलकाताः पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति के पतन का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस राज्य को छोड़कर पूरे देश में एक तरह का कानून है और यहां ममता बनर्जी का कानून चलता है. उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले में दो महिलाओं के साथ पिछले दिनों सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.’’
इनमें से एक महिला ने बाद में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विभिन्न जगहों पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने वाले राज्य सरकार का संरक्षण पा रहे हैं. उन्हें उनकी जगह पहुंचाया जाएगा. 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद कानून तोड़ने वाले सभी लोगों और उनके साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.’’ उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी सत्ता में आएगी.
यह भी पढ़ें-
सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोका, डीसीजीआई ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बीच चीन के सरकारी अखबार ने दी धमकी, कहा- युद्ध हुआ तो भारत हार जाएगा