Anarock Report: रियल एस्टेट डेवलपर मांग में तेजी आने के साथ ही अपने कारोबार में आक्रामक तरीके से विस्तार करना चाहते हैं. यही वजह है कि जमीन के सौदे बहुत तेजी से बढ़े हैं. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच आठ प्रमुख शहरों में जमीन सौदे तीन गुना से अधिक होकर 68 हो गए हैं.
संपत्ति परामर्शदाता एनारॉक (Anarock) ने जानकारी दी. एनारॉक भूमि सौदों की जानकारी एकत्रित करती है जिसमें डेवलपर की सीधी खरीद के साथ-साथ संयुक्त विकास समझौते भी शामिल होते हैं. एजेंसी ने बताया कि 2022 के पहले नौ महीनों में देश के शीर्ष आठ शहरों में कम से कम 68 भूमि सौदे हुए जिनका क्षेत्रफल 1,656 एकड़ है. पिछले साल समान अवधि में 20 सौदे हुए थे जिनका क्षेत्रफल 925 एकड़ था.
एनारॉक ने क्या कहा?
एनारॉक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद भूमि सौदे बढ़ गए हैं. साल 2020 और 2021 की तुलना में आवासीय मांग बढ़ने के बाद सभी प्रमुख कंपनियां मसलन मेक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और प्रेस्टीज एस्टेट्स भूमि सौदे कर रही हैं.
एनारॉक समूह के उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, ‘‘क्षेत्रफल के लिहाज से इस साल अब तक सबसे बड़े भूमि सौदे हैदराबाद में हुए हैं. वहीं भूमि सौदों की संख्या के लिहाज से मुंबई महानगर क्षेत्र में सबसे अधिक सौदे हुए. जनवरी से सितंबर के बीच जो कुल भूमि सौदे हुए उनमें से 40 यानी 590.54 एकड़ आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए जबकि चार सौदे यानी 147 एकड़ औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए हुए.
दिल्ली-एनसीआर में इतने हुए सौदे
दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में इस अवधि में 16 सौदे यानी 233.83 एकड़ की खरीद-बिक्री हुई. मुंबई महानगर क्षेत्र में 17 सौदे (198.62 एकड़), बेंगलुरु में नौ सौदे (223.2 एकड़), हैदराबाद में सात सौदे (769.25 एकड़), पुणे में आठ सौदे (123.7 एकड़), चेन्नई में सात सौदे (92.21 एकड़), कोलकाता में एक सौदा (5.6 एकड़) तथा अहमदाबाद में तीन सौदे ( 9.6 एकड़) हुए.
यह भी पढ़ें- Property Price Hike: सीआईआई और एनारॉक के सर्वे में 56 फीसदी लोगों ने माना, 2022 में महंगी होगी प्रॉपर्टी