अंडमान निकोबार में संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने, कुल मामले बढ़कर 3952 पर पहुंचे
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,952 हो गए हैं.
अंडमान एवं निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,952 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों वालों की संख्या अब 55 हो गई है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में से 15 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं, वहीं दो लोगों ने यात्रा की हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद 11 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. बता दें कि इस केन्द्र शासित क्षेत्र में 190 लोगों का अभी संक्रमण का उपचार चल रहा है, वहीं 3,707 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से 55 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
कोरोना से जूझ रहा विश्व
गौरतलब है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने के कारण हर दिन हजारों लोग मौत की नींद सो रहे हैं. भारत की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई. वहीं, देश में करीब एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है.
भारत में 69 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 964 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,06,490 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,06,069 हो गई है. इससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की दर बढ़कर 85.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है.फिलहाल देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है.कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें
सर्दियों में दिल्ली को हर दिन 15,000 कोविड के नए मामलों के लिए तैयार रहना होगा: रिपोर्ट