Crime: हॉलीवुड की फिल्म टेकन की कहानी, जिसमें फिल्म का किरदार ब्रायन मिल्स अपनी नाबालिग बेटी और उसकी दोस्त को मानव तस्करों की गिरफ्त बचाने के लिए जद्दोजहद करते हैं और आखिरकार किडनैपर्स को मार डालते हैं. लेकिन रील की दुनिया से इतर रियल लाइफ में भी इस फिल्म की पटकथा से काफी हद तक मिलती-जुलती एक घटना हुई है.
दरअसल आंध्र प्रदेश के एक शख्स अंजनेया प्रसाद ने अपने रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसका आरोप था कि उसके रिश्तेदार ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया था. राजमपेट उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने बताया कि हाल ही में कुवैत से लौटे अंजनेया प्रसाद ने अपनी बेटी का यौन शोषण करने के आरोप में अपने शारीरिक रूप से विकलांग रिश्तेदार पी अंजनेयुलु (59) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने बताया कि यह घटना आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के ओबुलवारीपल्ली में हुई. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट आया और उसने एक वीडियो जारी कर अपराध कबूला है. वीडियो में उसने दावा किया कि पुलिस उसकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रही है. इस बीच, पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे तलाश रही है.
अंजनेया और उसकी पत्नी चंद्रकला कुवैत में काम करते थे, जबकि उनकी 12 साल की बेटी अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. इसके बाद नाबालिग अपनी मां की बहन लक्ष्मी और उसके पति के साथ रहने लगी.
किसने किया नाबालिग का यौन शोषण?
अपनी मौसी लक्ष्मी के घर रहने के दौरान, लक्ष्मी के ससुर ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की, जब वह सो रही थी. जब उसने अपनी चाची को घटना की जानकारी दी, तो उसे चुप रहने को कहा गया. अंजनेया ने जिक्र किया कि लक्ष्मी ने उन्हें फोन किया और मिन्नतें करने लगी कि वे अपने घर पर तनाव के कारण अपनी बेटी को घर ले जाएं. इसके बाद अंजनेया कुवैत से वापस लौटे और जैसे ही अपनी बेटी से मिले उसने सारी आपबीती सुनाई.
इसके बाद, अंजनेया की पत्नी ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. द स्टेट्समैन ने रिपोर्ट के मुताबिक, अंजनेया ने दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस ने मामले को निपटाने की कोशिश की. इसके बाद अंजनेया ने आव देखा न ताव और आरोपी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:
'पुष्पा' के खिलाफ हो रही सियासी साजिश! क्या गिरफ्तारी के पीछे डिप्टी CM 'फूफा' का है कोई कनेक्शन?