Andhra CM Virtual Meeting With Union Minister: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार (20 फरवरी,2025 ) को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने मिर्च किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार से फसल खरीद पर लगे प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री नायडू ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मिर्च किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं.उन्होंने केंद्र सरकार से बाजार हस्तक्षेप करने और फसल खरीद पर लगे 25% प्रतिबंध को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा, "हम आंध्र प्रदेश के किसानों की रक्षा करना चाहते हैं. मैंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि वे बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से जल्द से जल्द कदम उठाएं."
कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं पर चर्चा
इससे पहले, मुख्यमंत्री नायडू और केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के लागू और विकास करने पर भी चर्चा की. आंध्र प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में सुधारों और किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग कर रही है.
आंध्र प्रदेश में "वर्क फ्रॉम होम" योजना की तैयारी
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर 'वर्क फ्रॉम होम' की योजना बना रही है, खासकर महिलाओं के लिए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "आंध्र प्रदेश बड़े पैमाने पर 'वर्क फ्रॉम होम' की योजना बना रहा है, खासकर महिलाओं के लिए." उन्होंने STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों को बधाई दी और कहा कि सरकार उन्हें इन क्षेत्रों में समान अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
रिमोट वर्क मॉडल को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद कार्य संस्कृति में बदलाव आया है. रिमोट वर्क, कोवर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) जैसी अवधारणाएं कर्मचारियों और व्यवसायों के लिए फ्लेक्सिबल और प्रोडक्टिव वर्क वाला वातावरण तैयार कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन बनाने में मदद मिलेगी.