Andhra Pradesh: कृष्ण नदी में तैरने गए 5 छात्रों की डूबने से मौत, तेज बहाव में शिक्षक ने भी गंवाई जान
Andhra Pradesh Incident: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में 5 छात्र समेत शिक्षक के पानी में डूबने से मौत हो गई.
Andhra Pradesh Incident: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक साथ 5 छात्र समेत शिक्षक के पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना बीते दिन की है जब छात्र अपने शिक्षक के साथ नदी में नहाने के लिए गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, अच्छामपेट मंडल के मादीपाडू गांव के निकट स्थित वेद पाठशाला में पढ़ाई कर रहे 5 छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में नहाने के लिए गए थे. माना जा रहा है उन्हें तैरना नहीं आता था और नदी का बहाव काफी तेज होने के चलते वो डूब गए.
स्थानीय निवासी ने बताया कि, घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच उठी और देखते ही देखते कृष्ण नदी के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.
सभी शवों को नदी से निकाला गया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विशेष तैराकों की टीम ने बचाव कार्य चलाया जिसमें घंटों की मशक्कत के बाद सभी 5 छात्रों और शिक्षक के शवों को नदी से निकाला गया. बताया जा रहा है कि मृतक छात्रों में 3 छात्र उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, 2 छात्र मध्य प्रदेश के थे जबकि एक शिक्षक नारसरावपेटा के रहने वाला था.
यह भी पढ़ें.
Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार
Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)