आंध्रप्रदेश सरकार ने चलाई एक अनोखी मुहिम, कोरोना के लिए तैयार किया वॉलंटियर्स का एक बड़ा नेटवर्क
आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अनोखी शुरुआत की है.कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वॉलंटियर्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. इसका खौफ दुनिया के हर कोने में नजर आ रहा है. भारत में कोरोना का कहर बना हुआ है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस वायरस से लड़ने का हर उपाय कर रही हैं.
वही आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक अनोखी पहल की है. आंध्र सरकार ने वॉलंटियर्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है. इन वॉलंटियर्स की संख्या करीब ढाई लाख है. जो डोर टू डोर जाकर कोरोना के बारे में तो जागरूक कर ही रहे हैं साथ ही साथ उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जो हाल ही में विदेश से आए हैं और सरकार को जानकारी नहीं दी है.
आंध्र प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सभी वॉलंटियर्स को घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए कहा गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सरकार के पास विदेश आए लोगों की लिस्ट नहीं थी. हर वॉलंटियर्स को 50 घर चेक करने के आदेश दिए गए है.
आंध्र प्रदेश में 1 करोड़ 43 लाख घरों में से 1 करोड़ 38 लाख घरों को कवर किया जा चुका है. 10 हजार उन लोगों को ट्रैक किया है जो विदेश से आए और जानकारी नही दी. इन 10 हजार लोगों में से 140 के लक्षण ठीक नहीं पाए गए उन सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
सरकार का लक्ष्य इस अभियान के माध्यम से राज्य के हर घर तक पहुंचना है. अब सरकार इस अभियान का विस्तार कर रही है. इस अभियान के कारण, सरकार उन लोगों की पहचान करने में सक्षम है, जिनका विवरण भारत सरकार के रिकॉर्ड में नहीं है और जो जानबूझकर अपनी यात्रा इतिहास को छिपाते हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: आगरा में लोग नहीं कर रहे हैं लॉकडाउन का पालन, पुलिस थमा रही है हाथ में ये पोस्टर