Andhra Pradesh: मेडिकल स्टूडेंट ने ट्रेन में की गर्भवती महिला की मदद, गूंजी किलकारी
Andhra Pradesh: दुरंतो एक्सप्रेस में मेडिकल की एक फाइलन ईयर की समय पर की गई मदद से एक गर्भवती महिला की जान ही नहीं बची, बल्कि उसका बच्चा भी सुरक्षित तरीके से पैदा हो पाया.
Pregnant Woman In Duranto Express: वक्त पर की गई मदद का मोल अनमोल होता है और फिर अगर इससे किसी की जान बच जाए तो फिर कहना ही क्या! ऐसा ही वाकया सिकंदराबाद दुरंतो (Secunderabad Duranto) एक्सप्रेस ट्रेन में पेश आया. इस ट्रेन में एक गर्भवती महिला सफर कर रही थी. अचानक से उसे सफर के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. किस्मत से उस वक्त ट्रेन में मेडिकल फाइनल ईयर की एक स्टूडेंट भी सफर कर रही थी. इस स्टूडेंट की मदद से महिला की सुरक्षित डिलीवरी हो पाई. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
क्या है मामला
सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम (Srikakulam) की रहने वाली एक गर्भवती महिला सफर कर रही थी. जब ट्रेन अनकापल्ली (Ankapalli) स्टेशन पहुंचने ही वाली थी, उसी दौरान गर्भवती महिला को भयंकर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. सफर के दौरान प्रसव पीड़ा में उसी कोच में यात्रा कर रही मेडिकल छात्रा ने महिला की मदद की. मेडिकल फाइनल ईयर की छात्रा ने तुरंत गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की.
महिला के परिवार के सदस्य खुश थे कि मां और बच्चा सुरक्षित हैं. इस सफर के दौरान गर्भवती महिला को बचाने वाली छात्रा को भी सभी ने बधाई दी. ट्रेन के अनाकापल्ली स्टेशन पर रुकने पर बाकी सह-यात्रियों और परिवार के सदस्यों ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया. रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने भी नवजात बच्चे और उसकी मां को बधाई दी. प्रसव के बाद बच्चा और मां स्वस्थ हैं. हालांकि महिला के परिजन उसे और नवजात बच्चे को स्टेशन से सीधे मेडिकल जांच के लिए लेकर गए.
ये भी पढ़ेंः
Andhra Pradesh: रिटायर्ड टीचर को WhatsApp पर आया एक लिंक, क्लिक करते ही लगी 21 लाख रुपये की चपत