CM's Meeting: 9 नवंबर को भुवनेश्वर में आंध्र प्रदेश-ओडिशा के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Reddy-Patnaik Meeting: भुवनेश्वर में 9 नवंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात होगी. इस बीच दोनों राज्यों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
YS Jagan Mohan Reddy Naveen Patnaik Meeting: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों राज्यों के सीएम अंतर्राज्यीय सीमा विवाद, पोलावरम परियोजना और वामसाधारा नदी पर बैराज के निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि लोक सेवा भवन में मंगलवार को शाम पांच बजे से नवीन पटनायक और वाईएस जगन मोहन रेड्डी के बीच होने वाली बैठक में कोरापुट जिले के गांवों के कोटिया क्लस्टर, वामसाधारा नदी पर नेराडी बैराज के निर्माण और पोलावरम मल्टी से संबंधित मुद्दों को उठाने की संभावना है.
Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy will meet Odisha CM Naveen Patnaik in Bhubaneswar on November 9 and discuss several issues including interstate border dispute, Polavaram Project and construction of barrage over Vamsadhara river
— ANI (@ANI) November 7, 2021
(File photos) pic.twitter.com/64BUTwz2Cz
बैठक में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच कोटिया के 28 में से 16 गांवों के मालिकाना हक को लेकर विवाद पर चर्चा होने की संभावना है. अधिकारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि दोनों राज्यों ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
नदी परियोजनाओं के विवाद सुलझने की उम्मीद
अधिकारियों ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच प्रस्तावित बैठक से अंतर्राज्यीय नदी परियोजनाओं को लेकर विवाद भी सुलझने की उम्मीद है. वामसाधारा जल विवाद न्यायाधिकरण ने हाल ही में आंध्र प्रदेश को वंशधारा पर नेराडी बैराज के निर्माण के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी थी. वहीं नेराडी परियोजना से ओडिशा के रायगड़ा और गजपति जिलों में 106 एकड़ से अधिक भूमि जलमग्न होने की उम्मीद है.
फिलहाल आंध्र प्रदेश सरकार ओडिशा के रायगड़ा और गजपति जिले में जलमग्न भूमि और विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए मुआवजे का भुगतान करने के लिए तैयार है. आंध्र प्रदेश सरकार की राय है कि श्रीकाकुलम जिले में 2.5 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के अलावा, नेराडी परियोजना ओडिशा में लगभग 30,000 एकड़ भूमि को भी पानी उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढ़ेंः
Goa Elections: 'सॉफ्ट हिंदुत्व' के सवाल पर अरविंद केजरीवाल बोले- मैं मंदिर जाता हूं क्योंकि मैं...
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- पटेल के बाद मोदी...