Andhra Pradesh: तिरुपति में इंजीनियरिंग छात्र की मौत पर बवाल, नाराज परिजनों ने कॉलेज में की तोड़फोड़
Andhra Pradesh News: हॉस्टल में छात्र ने पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. छात्र का शव देखकर वार्डन को दिल का दौरा पड़ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
Andhra Pradesh Engineering College Deaths: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक इंजीनियरिंग छात्र के कथित रूप से आत्महत्या करने पर जमकर बवाल हुआ. छात्र का शव हॉस्टल में उसके कमरे से बरामद हुआ था. इसके बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने रविवार (6 फरवरी) को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और कॉलेज के फर्नीचर में तोड़फोड़ की.
बता दें कि गुडुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वाईएसआर कडप्पा जिले के रहने वाले छात्र धनेश्वर रेड्डी ने शनिवार (4 फरवरी) को छात्रावास में फांसी लगा ली थी. वह सीएसई द्वितीय वर्ष का छात्र था. छात्र को फांसी पर लटका देख हॉस्टल के वार्डन श्रीनिवासुलु नायडू को गहरा सदमा लगा. इसके चलते वार्डन की भी मौके पर ही मौत हो गई थी.
साथी छात्रों ने वार्डन को बताया था
रात को साथी छात्रों को इस बारे में पता चला था. उन्होंने ही वार्डन श्रीनिवासुलु नायडू को सूचित किया था. छात्र को पंखे पर लटका देखकर उनको दिल का दौरा पड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले छात्र के परिजनों और रिश्तेदारों ने सही जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की
नाराज परिजनों ने छात्र की मौत के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. उधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया, "उन्होंने छात्र की आत्महत्या के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है."
ये भी पढ़ें-'जब खुद बचोगे तभी प्रीति को बचा पाओगे', ट्रैफिक पुलिस ने क्यों शेयर किया कबीर सिंह का एंग्री मैन अवतार