Andhra Pradesh Assembly Election 2024:  कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में 114 उम्मीदवारों के नाम हैं. 175 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को एक चरण में मतदान होगा. जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ 4 जून को ही विधानसभा के भी नतीजे आएंगे. आंध्र प्रदेश में 2019 में कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार पार्टी की कोशिश राज्य में अपनी खोई जमीन दोबारा हासिल करने की है.


वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है. नंदीगोटकुर में कांग्रेस ने पूर्व विधायक थोगुर आर्थर को टिकट दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री साके शैलजानाथ शिंगनमाला से चुनाव लड़ेंगे. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस में आने वाली उन्नमतला एलिजा भी चिंतालपुड़ी से चुनाव लड़ेंगी.


 






2019 के नतीजे

2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कोई सीट नहीं जीत पाई थी. केंद्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी को भी कोई सीट नहीं मिली थी. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं, 2014 में सत्ता में आने वाली तेलगू देसम पार्टी को महज 23 सीटें मिली थीं. जन सेना पार्टी के खाते में एक सीट गई थी.


बड़े नेताओं के खिलाफ किसे टिकट

कांग्रेस ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं, जहां मंत्री आरके रोजा, पूर्व मंत्री कोडाली नानी और पवन कल्याण चुनाव लड़ रहे हैं. नागरी सीट से कांग्रेस ने पोचनरेड्डी राकेश रेड्डी को टिकट दिया है. कांग्रेस की कोशिश यहां रेड्डी वोट बैंक को साधने की है. पीथापुरम सीट से कांग्रेस ने मेडपल्ली सत्यनंद राव को टिकट दिया है. इस सीट से पवन कल्याण चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बदल दिया यूपी का गेम प्लान, रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! इस दिन हो सकता है ऐलान