Andhra Pradesh Assembly Elections 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में हैं. इस सूची में राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जगन मोहन से लेकर के सूर्य प्रकाश रेड्डी तक का नाम शामिल है. यहां के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. वह इस पुलिवेंदुला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राजशेखर रेड्डी भी पुलिवेंदुला सीट से चुनाव लड़ते थे. वह इस सीट से 1978 से लेकर 2009 तक 6 बार विधायक बने. दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद सितंबर 2009 में एक हैलीकॉप्टर हादसे में उनकी मौत हो गई थी.


नारा लोकेश को टीडीपी ने मंगलागिरी से टिकट दिया है. वह 2019 में भी इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उनके सामने वाईएसआरसीपी की एम लावन्या की चुनौती है. लोकेश 3 बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं. टीडीपी सुप्रिमो चंद्रबाबू के पिता एनटी रामा राव भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. वह टॉलीवुड के पूर्व अभिनेता थे. उन्होंने 1982 में टीडीपी की स्थापना की थी.


एनटीआर के बेटे भी चुनावी मैदान में

टॉलीवुड अभिनेता और हिंदुपुर विधायक एन बालाकृष्णा एनटीआर के बेटे हैं. वह हिंदुपुर से फिर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से पहले रावा राव और उनके बड़े बेटे एन हरिकृष्णा चुनाव लड़ चुके हैं. यह सीट लंबे समय से एनटीआर परिवार का गढ़ रही है. बालाकृष्णा भी 2 बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं और तीसरी बार हाथ आजमा रहे हैं. जनसेना नेता एन मनोहर तेनाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें एनडीए गठबंधन में टिकट मिला है. राज्य में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी गठबंधन में हैं. मनोहर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन भास्कर राव के बेटे हैं.


रामकुमार रेड्डी को भी टिकट

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन जनार्दन रेड्डी के बेटे एन रामकुमार रेड्डी वाईएसआरसीपी के टिकट पर वेंकटगिरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, के सूर्य प्रकाश रेड्डी को टीडीपी ने धोन सीट से टिकट दिया है. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के विजय भास्कर रेड्डी के बेटे हैं.

यह भी पढ़ेंः Chunavi kissa: मां की हत्या के दिन ही पीएम बने थे राजीव, उसी दिन बोले थे- मैं भी मारा जाऊंगा