AP Building Collapsed: आंध्र प्रदेश के रामजोगी पेटा में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल
Andhra Pradesh Building Collapsed: आंध्र प्रदेश में एक तीन मंजिला इमारत ढहने के बाद मलबे में तब्दील हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
![AP Building Collapsed: आंध्र प्रदेश के रामजोगी पेटा में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल Andhra Pradesh Building Collapsed Ramajogi Peta 3 People Died 3 Got Injured AP Building Collapsed: आंध्र प्रदेश के रामजोगी पेटा में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/860b7f93e4efd523de24d4216370b2751679566462372426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andhra Pradesh Incidence: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कलेक्ट्रेट के पास एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा रामजोगी पेटा इलाके में हुआ है जहां पर राहत और बचाव का काम जारी है.
विशाखापट्टनम के सीपी सी श्रीकांत ने बताया, “बीती आधी रात को एक घर गिरने की घटना की सूचना मिली थी. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को बचाया है जबकि 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. जो सबूत मिले हैं उसमें पहली नजर में ये पता चलता है कि पड़ोसी ने बगल वाली जमीन को नींव भरने के लिए खोदा था. इस वजह से गिरे हुए मकान की नींव कमजोर हो गई. बुधवार (22 मार्च) को भी पड़ोसी बोरवेल खुदवा रहा था. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.”
दिल्ली में भी गिरी एक इमारत
वहीं, बीती रात को दिल्ली के रोहिणी में खाली और कई साल पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. हालांकि, खाली होने और रात होने के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. इमारत ढहने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना रात के करीब पौने दो बजे हुई थी.
#WATCH | Andhra Pradesh: 3 people died and 3 got injured after a three-storey building collapsed in Ramajogi Peta near the Collectorate in Visakhapatnam last night.
— ANI (@ANI) March 23, 2023
Search and rescue operation underway. pic.twitter.com/NgJJ2zcdhF
An incident of house collapse was reported last midnight. Police rescued 6 people while 3 succumbed, which includes 2 kids. Prima-facie evidence shows that the neighbour had dug up the adjacent land for foundation, due to which this house’s foundation got weak. Even yesterday, he… pic.twitter.com/aiMVbvFGf5
— ANI (@ANI) March 23, 2023
ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद 80 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 10 अस्पताल में भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)