Chandrababu Naidu Announces Compensation: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने नेल्लोर हादसे (Nellore Incident) के मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. घटना में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही एनटीआर ट्रस्ट पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ख्याल रखेगा. नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी थी.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में नेल्लोर जिले (Nellore District) के कांडुकुर में बुधवार को चंद्रबाबू नायडू के रोडशो के दौरान नहर में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी.
पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का एलान
पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को अपनी जनसभा में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. नायडू ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मरने वाले टीडीपी के परिवार के सदस्य हैं और यह पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने जनसभा में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "यह वास्तव में एक बड़ी पीड़ा है कि राज्य के हित के लिए लड़ रही टीडीपी के परिवार के सदस्यों ने अपना बहुमूल्य जीवन खो दिया है, जिन्होंने यहां पार्टी की जनसभा में भाग लिया था." चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह न केवल परिवार के सदस्यों को सहायता राशि देंगे, बल्कि उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी मदद करेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को मृतकों का अंतिम संस्कार पूरा होने तक कांडुकुर में रहने का भी आदेश दिया.
हादसे में 7 लोगों की हुई थी मौत
आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले (Nellore) के कांडुकुर में बुधवार (28 दिसंबर) को नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयई जबकि 8 अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोड शो को संबोधित कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गए थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई. घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें:
'यह हमारा कल्चर नहीं...', न्यू ईयर के जश्न पर BJP से निलंबित तेलंगाना के विधायक राजा सिंह का बयान