बीआर आंबेडकर की 206 फीट उंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, लोगों से की खास अपील
BR Ambedkar Statue: आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को बीआर आंबेडकर की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. यह प्रतिमा आंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति होगी.
BR Ambedkar Statue In Vijayawada: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार (17 जनवरी) को राज्य के लोगों से बीआर आंबेडकर की 206 फीट की प्रतिमा के उद्घाटन में शामिल होने का आह्वान किया. इस प्रतिमा का उद्घाटन शुक्रवार (19 जनवरी) को विजयवाड़ा में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में लगने वाली भारतीय संविधान के निर्माता की नई प्रतिमा को 'सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी मूर्ति' बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा न केवल राज्य बल्कि देश के ताज में सबसे बेहतरीन रत्न के रूप में खड़ी रहेगी.
'जिम्मेदारी से स्थापित की जाएगी प्रतिमा'
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया, "प्रतिमा को बड़ी जिम्मेदारी के साथ स्थापित किया गया है, क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार उनकी (आंबेडकर) विचारधारा में पूर्ण विश्वास के साथ नवरत्नालु कल्याण योजनाओं को लागू कर रही है." टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक राज्य सरकार के सलाहकार और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के महासचिव सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने पार्टी के दलित विधायकों और पार्टी नेताओं से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को कहा था.
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
मुख्यमंत्री रेड्डी के अनुसार, आंबेडकर स्मृति वनम में लगने वाली यह प्रतिमा 81 फीट ऊंचे आसन पर स्थापित की गई है. आसन के ऊपर प्रतिमा की ऊंचाई 125 फीट है. जमीन से कुल 206 फीट ऊंची मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची आंबेडकर प्रतिमा है.
'एक सदी पहले पेश किए सुधारात्मक विचार'
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आगे कहा कि भीमराव आंबेडकर का कद बेहद ऊंचा है. एक सदी पहले उन्होंने खासतौर पर महिलाओं के संबंध में जो सुधारात्मक विचार पेश किए. वे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे. उनके विचार देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में भी प्रासंगिक हैं.
यह भी पढ़ें- 'असली' शिवसेना की लड़ाई: शिंदे गुट की याचिका पर HC का स्पीकर को नोटिस, उद्धव की अर्जी पर 22 जनवरी को SC में सुनवाई