Jagan Mohan Reddy Mother Quits YSR Congress: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की मां वाई एस विजयम्मा (YS Vijayamma) ने अपनी बेटी शर्मिला की पार्टी में शामिल होने के लिए वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. शर्मिला पड़ोसी राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की कमान संभाल रही हैं. विजयम्मा ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि वह हमेशा जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के करीब रहेंगी.
उन्होंने शुक्रवार को अमरावती में शुरू हुए पार्टी के अधिवेशन में वाईएसआर कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘एक मां के तौर पर मैं हमेशा जगन के करीब रहूंगी.’’ विजयम्मा ने कहा, ‘‘शर्मिला अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए तेलंगाना में अकेले लड़ाई लड़ रही हैं. मुझे उसका समर्थन करना होगा. मैं इस दुविधा में थी कि क्या मैं दो राजनीतिक दलों (दो राज्यों में) की सदस्य हो सकती हूं. वाईएसआर कांग्रेस के मानद अध्यक्ष पद पर बने रहना मेरे लिए मुश्किल है.’’
'यह ईश्वर की मर्जी है'
वाई एस विजयम्मा ने कहा, ‘‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसी स्थिति पैदा होगी. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि यह ईश्वर की मर्जी है.’’ विजयम्मा ने कहा कि वह अपनी भूमिका को लेकर किसी भी तरह के अवांछित विवाद से बचने के लिए वाईएसआर कांग्रेस के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) और शर्मिला (YS Sharmila) के बीच संपत्ति से जुड़े मुद्दों को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है. खबरों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में दोनों के बीच कड़वाहट काफी बढ़ गई है और विजयम्मा अपने बेटे से अलग रह रही हैं.
Maharashtra Politics: ठाणे और नवी मुबई पर शिंदे ने किया कब्जा, क्या शिवसेना बचा पाएगी बीएमसी ?