Jagan Mohan Reddy On TDP Manifesto: आंध्र प्रदेश में टीडीपी के घोषणापत्र (TDP Manifesto) को लेकर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर है. तमाम नेताओं के बाद अब मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने खुद टीडीपी के घोषणापत्र को लेकर एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) पर निशाना साधा है. उनका दावा है कि यह घोषणापत्र आंध्र प्रदेश से नहीं निकला है बल्कि कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र की कॉपी है. इसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही जारी किए गए मेनिफेस्टो से लिया गया है.
जगन मोहन ने आगे कहा कि इस घोषणापत्र को केवल कर्नाटक ही नहीं हमारी पार्टी की योजनाओं और एसओपी की भी नकल करके बनाया गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. इससे पहले वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और आवास मंत्री जोगी रमेश ने टीडीपी के मिनी घोषणापत्र को 'टिशू पेपर' करार दिया था.
"चंद्रबाबू नायडू ने कभी पूरे नहीं किए वादे"
उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने अपने पिछले घोषणापत्र में किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया. टीडीपी प्रमुख ने 2014 में चुनाव के दौरान 500 से ज्यादा वादे किए थे. सत्ता में आने के बाद, उन्होंने 2014 और 2019 के बीच इनमें से 10 को भी लागू नहीं किया. टीडीपी जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है.
"टीडीपी के घोषणापत्र में नायडू का पागलपन"
इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री आरके रोजा भी टीडीपी के घोषणापत्र की आलोचना कर चुकी हैं. घोषणा पत्र पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, "यह और कुछ नहीं बल्कि नायडू के पागलपन की पराकाष्ठा है जिन्होंने 2019 के घोषणापत्र में 600 आश्वासन दिए लेकिन छह भी पूरे नहीं किए."
ये भी पढ़ें: