(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपना एक दिवसीय अनशन खत्म किया
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपना एक दिन का अनशन खत्म कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने नायडू को पानी पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई.
नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपना एक दिन का अनशन खत्म कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने नायडू को पानी पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई.
नायडू ने सुबह आंध्र भवन में अपना अनशन शुरू किया था. आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान किये जाने और 2014 में राज्य के विभाजन के पहले किये गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख को अपना समर्थन दिया था.
Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu breaks his day-long fast in Delhi. pic.twitter.com/WFSggFIjDm
— ANI (@ANI) February 11, 2019
नायडू ने अपना अनशन खत्म करते हुए कहा, '' हम कल (मंगलवार) 10:15 बजे फिर एकत्रित होंगे. यहां से हम रैली करते हुए राष्ट्रपति भवन जाएंगे. हम केवल 11 सदस्य हैं. हम अपना प्रतिनिधित्व रखेंगे.''
नायडू ने लोगों का विश्वास तोड़ा- अमित शाहAndhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu after breaking his day-long fast at Andhra Pradesh Bhawan, Delhi: Tomorrow we are gatheirng here at 10:15 am. From here, we will rally & go to the President. We are 11 members only, we will give the representation to him. pic.twitter.com/h90WOJ7RUM
— ANI (@ANI) February 11, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू जानते हैं कि उनके राजनीतिक सितारे गर्दिश की ओर जा रहे हैं और इसलिए वह सुर्खियां बटोरने के लिए हताशा में नौटंकी पर उतर आये हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों को लिखे अपने खुले पत्र में शाह ने आरोप लगाया कि नायडू ने उनका (जनता) भरोसा तोड़ा और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करके बहुत दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नायडू की ‘छलावे की राजनीति’ समाप्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ‘सत्यमेव जयते’ में पूरा विश्वास है.