नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपना एक दिन का अनशन खत्म कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने नायडू को पानी पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई.


नायडू ने सुबह आंध्र भवन में अपना अनशन शुरू किया था. आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान किये जाने और 2014 में राज्य के विभाजन के पहले किये गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया था.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख को अपना समर्थन दिया था.





नायडू ने अपना अनशन खत्म करते हुए कहा, '' हम कल (मंगलवार) 10:15 बजे फिर एकत्रित होंगे. यहां से हम रैली करते हुए राष्ट्रपति भवन जाएंगे. हम केवल 11 सदस्य हैं. हम अपना प्रतिनिधित्व रखेंगे.''





नायडू ने लोगों का विश्वास तोड़ा- अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू जानते हैं कि उनके राजनीतिक सितारे गर्दिश की ओर जा रहे हैं और इसलिए वह सुर्खियां बटोरने के लिए हताशा में नौटंकी पर उतर आये हैं. आंध्र प्रदेश के लोगों को लिखे अपने खुले पत्र में शाह ने आरोप लगाया कि नायडू ने उनका (जनता) भरोसा तोड़ा और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करके बहुत दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नायडू की ‘छलावे की राजनीति’ समाप्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ‘सत्यमेव जयते’ में पूरा विश्वास है.