Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy: देश के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में इन दिनों हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ (Flood) के हालात बन गए हैं. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी (Godavari River) उफान पर है और निचले इलाकों में पानी भर गया है. फिलहाल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने शुक्रवार को गोदावरी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
जहां एक ओर आंध्र प्रदेश में गोदावरी में आई बाढ़ के कारण बचाव और राहत कार्य के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं इस पर गंभीरता दिखाते हुए सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.
अधिकारियों को दिए खास निर्देश
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ का असर सीधे लंका और किनारे के गांवों पर पड़ता है, ऐसे में इन इलाकों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. बैठक के दौरान सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी गांवों को खाली कर दिया जाए. उनका कहना है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए जिससे जानमाल का नुकसान न हो सके.
पांच वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान गांवों की मैपिंग के भी निर्देश दिए हैं. जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ से राहत और बचाव कार्य से लेकर अन्य निर्देशों की पूर्ति के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत तैनात किया है.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार के दिन गोदावरी नदी (Godavari River) में भारी बाढ़ (Flood) के कारण बचाव और राहत कार्यों के लिए एलुरु जिला प्रशासन ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) से मदद मांगी थी. जिसके जवाब में विशाखापत्तनम में आईएनएस देगा से दो मध्यम-लिफ्ट यूएच 3 एच हेलीकॉप्टर लॉन्च किए गए थे.