(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में जगन मोहन का मिशन 175, पार्टी को इस तरह दिलाएंगे जमीनी स्तर पर मजबूती
Jagan Mohan Reddy Mission 175: साल 2024 में के चुनावों को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष मिशन मोड पर काम करने में लग गए हैं.
Jagan Mohan Reddy Mission 175 For 2024: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने करीब 150 जोनल प्रभारी नियुक्त किए हैं. दरअसल, उन्होंने साल 2024 में होने वाले चुनावों के लिए मिशन 175 रखा है. इस मिशन का मकसद चुनावों में सीटों का विस्तार करना है. हर जोनल प्रभारी के अंडर तीन से पांच जिले आएंगे और वो वहां पार्टी गतिविधियों का समन्वय करेंगे.
विधायकों समेत वाईएसआर कांग्रेस के टॉप के नेता गडपा गदापाकु मन प्रभुत्वम जन संपर्क कार्यक्रम के तहत सक्रिय हो चुके हैं. अब पार्टी उससे नीचे के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम कर रही है. सीएम के निर्देश पर यूथ विंग के साथ रायथू विभागम, बीसी सेल, वाईएसआरटीयूसी, पंचायत राज सेल आदि के जोनल प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं.
राज्य के हर परिवार तक पहुंचने की कोशिश
वाईएसआर कांग्रेस ने हाल ही में राज्य के 1.66 करोड़ परिवारों तक पार्टी के संदेश को पहुंचाने के लिए 5.20 लाख हाउस चीफ की नियुक्तियां की थीं. इन लोगों में से हर एक पर 50 घरों की जिम्मेदारी दी गई. ये लोग सरकार के प्रमुख कल्याण और विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.
अब ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री जगन मोहन कैडर्स को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने जोनल इंचार्ज की नियुक्तियां की हैं. ये लोग पार्टी के बड़े नेताओं और विधायकों के साथ मिलकर काम करेंगे और पार्टी को साल 2024 के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए पार्टी को मजबूत भी करेंगे.
इन बड़े नेताओं के बेटों को मिली जिम्मेदारी
अपने पिता के साथ वाईएसआर कांग्रेस की एक्टिविटीज में भाग लेने वाले युवा नेताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. जिसमें विधायक चेविरेड्डी भास्कर के बेटे चेविरेड्डी मोहित, पूर्व मंत्री और विधायक पर्नी नानी के बेटे पेरनी कृष्णमूर्ति और माचेरला विधायक पिनेला रामकृष्ण रेड्डी के भाई पिन्नेली वेंकटरामी रेड्डी को जोनल वाईएसआर कांग्रेस युवा विंग का प्रभार मिला है.
क्या कहना है पार्टी नेताओं का?
इसको लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में जगन मोहन रेड्डी एक मिशन मोड में काम कर रहे हैं. इसके तहत वो समाज के हर तबके से अपनी पार्टी के लिए समर्थन हासिल करने पर ध्यान लगा रहे हैं. इसलिए, 26 जिलों को 8 जोन्स में बांटा गया है और इन सभी जोन्स में सक्रिय नेताओं को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani: आंध्र प्रदेश में रिलायंस करेगी 40,000 करोड़ का मोटा निवेश, डिजिटल नेटवर्क पर होगा काम