कडप्पा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करती है और इसे राज्य में लागू नहीं करेगी. कडप्पा में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एनआरसी के खिलाफ है.
रेड्डी ने कहा, ‘‘सोमवार को मेरे यहां पहुंचने के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और गुजारिश की कि मैं एनआरसी पर बयान दूं. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि राज्य इसका समर्थन नहीं करेगी.’’ उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अमजत बाशा ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर एक बयान दिया था. जगन ने अल्पसंख्यकों को कहा कि हम एनआरसी के खिलाफ हैं और इसको समर्थन करने का सवाल ही नहीं है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को एनआरसी से जोड़कर लोग देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है. बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीएए के बाद देशभर में एनआरसी लागू किया जाएगा. अब सीएए का समर्थन करने वाली पार्टियां भी एनआरसी का विरोध कर रही हैं. इनमें नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजेडी) और नीतीश कुमार की जेडीयू शामिल है.
केजरीवाल बोले- BJP ने CAB-NRC को लेकर आक्रामक प्रचार किया, एक राज्य की जनता ने नकार दिया