Andhra Pradesh Crime News: पीछे से आया, तौलिया से घोंटने लगा गला, चीखी बुजुर्ग तो दबाने लगा मुंह: रोंगटे खड़े कर देगा चेन लूट का यह VIDEO
Andhra Pradesh Crime: यह वारदात आंध्र प्रदेश की है. 26 जनवरी को वहां केबल टेक्नीशियन बुजुर्ग की चेन लूटना चाहता था लिहाजा उसने तौलिए से उनका गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की थी.
Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें घर पर काम करने आए केबल टेकनीशियन ने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला (67) की हत्या का प्रयास किया. वहां के गवरपालेम में हुई पूरी वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. 26 जनवरी, 2024 को हुई इस वारदात के आरोपी की पहचान गोविंद के रूप में हुई जो कि फिलहाल फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के हाथ लगी 1 मिनट 27 सेकेंड्स की सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग कमरे में बैठी थीं. इसी बीच, आरोपी पीछे से आता दिखा और उसने उनके गले में तौलिया फंसाकर गला दबाने का कुछ सेकेंड्स तक प्रयास किया. पीड़िता इस दौरान छटपटाते हुए चीखने की कोशिश करती दिखीं जिसके बाद वह उनका मुंह दबाते नजर आया. ऐसा बताया गया कि महिला के चीखने के बाद आरोपी घबरा गया था और वहां से भाग निकला. फिलहाल पीड़िता की हालत कैसी है? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
TW: Disturbing video
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) January 29, 2024
This man needs to be bloody flogged and hanged in public. Stomach churning. This is monstrous 😭😭😭pic.twitter.com/NCIMCP2f6k
अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अक्सर बुजुर्ग के घर जाता रहता था. पुलिस की मानें तो घटना शाम 7:30 बजे के आस-पास की है. आंध्र प्रदेश के गवरपालेम में हुई. पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 394 (डकैती करते समय जानबूझकर चोट पहुंचाने) की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फरार गोविंद की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
पुलिस आरोपी के परिजन से भी पूछताछ कर चुकी है. वह किस तरफ भागा है? यह जानने के लिए पुलिस की टीम ट्रैफिक सिगनल्स पर लगे कैमरों की फुटेज से मदद ले रही है, जबकि आरोपी का मोबाइल फोन भी ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस की ओर से कहा गया कि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.