दुनिया का सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-दुनिया के लोगों का जमावड़ा है. आमजन के साथ ही सेलिब्रिटी भी 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने को आतुर हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ के स्टार पवन कल्याण ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की.


'हम सबका धर्म एक है'
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पवन कल्याण ने कहा, 'महाकुंभ में आना हम सभी के लिए एक महान अवसर है. हमारी भाषा अलग हो सकती है, हमारा कल्चर अलग हो सकता है, हमारे रीति-रिवाज भी अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सबका धर्म एक है. उन्होंने आगे कहा, मैं महाकुंभ मेला आयोजित करने के लिए योगी सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं कई सालों से प्रयागराज आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आज मुझे महाकुंभ में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'


आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने 2014 में जन सेना के नाम से पार्टी बनाई थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण की पार्टी ने चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और बीजेपी के साथ मिलकर आंध्र की 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 100 फीसदी सफलता मिली थी.



महाकुंभ अब समाप्ति की ओर
महाकुंभ मेला खत्म होने में अब 10 से भी कम ही दिन बचे हैं. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. प्रयागराज में सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धम गई है. वहीं, संगम में नावों का जाम लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 37 दिनों में 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. प्रयागराज शहर से संगम आने वाले रास्तों में लंबा जाम है. भीड़ ज्यादा होने के चलते श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.


 ये भी पढ़े:


ममता बनर्जी के विवादित बोल- महाकुंभ को बताया मृत्‍युकुंभ