Tirupati Temple Row: तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शुक्रवार (20 सितंबर) को बयान दिया. पवन कल्याण ने कहा कि हमें हर पूजा स्थल की पवित्रता बनाए रखनी होगी, चाहे वह मस्जिद हो, चर्च हो या मंदिर. हम किसी भी रूप में इसे अपवित्र नहीं कर सकते.'


पवन कल्याण ने कहा, 'जब मंदिरों पर हमले हो रहे हों तो हर राजनीतिक नेता की मौलिक जिम्मेदारी है कि वो अपनी आवाज उठाए. चाहे नेता किसी भी धर्म से ताल्लुक क्यों न रखता हो, ये जरूरी है कि वो इस तरह की घटनाओं पर अपनी चेतना को जगाए. मुझे लगता है कि देश की अखंडता के लिए ये बेहद जरूरी है और किसी भी रूप में इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. लंबे समय से इस मुद्दे को नजरअंदाज किया जाता रहा है. ये समय है कि इस तरह की चीजों को खत्म किया जाए. ऐसी स्थितियों को कम करने का तरीका हम जल्द ही खोजेंगे.'


कार्रवाई की बात की


इससे पहले तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मिलावटी प्रसाद मामले पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट किया था और सख्त कार्रवाई की बात कही थी. पवन कल्याण ने X पर लिखा, 'तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी पाए जाने की बात से बहुत दुखी हूं. मेरा सुझाव है कि मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए एक ‘सनातन’ राष्ट्रीय बोर्ड गठित किया जाए.'


एक साथ आने की अपील


पवन कल्याण ने लिखा, 'सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, आम नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी दिग्गजों के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर एक सार्थक बहस होनी चाहिए. मेरा मानना है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए बिना देर किए एक साथ आना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर