Andhra Pradesh: जगनमोहन रेड्डी के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण की शिकायत के बाद नगर निगम का एक्शन
Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अब हैदराबाद नगर निगम की ने एक्शन लेते हुए उनके अवैध निर्माण को ध्वसत किया.
Jagan Mohan Reddy House Demolished: आंध्र प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. लोटस पॉन्ड में जगन मोहन रेड्डी के आवास के सामने यह उनकी सुरक्षा के लिए सड़क का अतिक्रमण कर बनाया गया था, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
अतिक्रमण की शिकायत के बाद हुआ एक्शन
नगर निगर को सड़क का अतिक्रमण करने और निर्माण करने की बहुत सारी शिकायतें मिलीं थी, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया. जगनमोहन रेड्डी के समर्थकों के अनुसार सड़क किनारे यह कमरा उनकी सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया था. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की हार के बाद कोई सुरक्षा नहीं थी. इसके चलते अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी के बीच उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
हैदराबाद में लोटस पॉन्ड में अवैध रूप से फुटपाथ और सड़क का निर्माण किया गया था, जिससे गाड़ी चलाने वालों को और पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार ने कई बार ये चेतावनी दी है कि कहीं भी अवैध निर्माण को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. सड़क पर जाम लगने की स्थति को लेकर वहां बने 3 शेडों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया.
Hyderabad: GHMC demolishes illegal structures at Lotus Pond, meant for former Andhra Pradesh CM Y.S. Jagan Mohan Reddy's security pic.twitter.com/ntzZYytdsM
— IANS (@ians_india) June 15, 2024
चुनाव में रहा था पार्टी का खराब प्रदर्शन
हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से उनकी पार्टी ने सिर्फ 11 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 135 सीटों के साथ सबसे बड़ी बड़ा पार्टी बनकर उभरी थी. पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 21 तो बीजेपी को 8 सीटें मिली थी.
ये भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए 10 फीसदी सांसद की जरूरत क्यों, कितना पावरफुल होता है लोकसभा में विपक्ष का नेता?