Andhra Pradesh Factory Accident: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा शहर में गुरुवार को खाद्य तेल की एक फैक्ट्री में हादसा हो गया. यहां तेल के टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से सात कर्मियों की मौत हो गई. जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि करते हुए मरने वालों की भी जानकारी दी.


पुलिस के मुताबिक, यह हादसा 'जी रागमपेट' में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब पहला मजदूर तेल के टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरा था. बताया गया है कि अंदर जाने के बाद मजदूर गलती से फिसलकर टैंक में नीचे गिर गया. उसे बचाने के लिए एक के बाद एक सात मजूदर टैंकर में उतर गए. इसमें दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसे में मारे गए सात मजदूरों में से पांच पडेरू और दो पेड्डापुराम के रहने वाले थे.


FIR दर्ज, जांच शुरू


काकीनाडा की डीएम कृतिका शुक्ला ने बताया कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसे की जांच के लिए संयुक्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.


अधिकारियों ने बताया कि समिति फिलहाल दस्तावेजों और फैक्ट्री को खाद्य तेल पैकेजिंग के लिए मिली मंजूरी आदि की जांच कर रही है. घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग


आधिकारिक के अनुसार, घटना में जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवार वालों के लिए राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है. साथ ही कारखाने को भी मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. इस बीच, पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए. घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन करके मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की.


ये भी पढ़ें


Mumbai LIC Building Fire: मुंबई में एलआईसी की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर