नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की तुलना 'एनाकोंडा' से की. पीएम मोदी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही एनाकोंडा है जो राष्ट्रीय संस्थानों को निगल रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि सीबीआई, आरबीआई जैसी दूसरी संस्थाओं को मोदी निगल रहे हैं तो ऐसे में वो रक्षक कैसे हो सकते हैं.
इसके बाद उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टी जन सेना और वाईएसआर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये केवल सत्ता के लिए हैं और इनकी देश के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है. यनमाला ने कहा कि जो दो पार्टी मोदी को समर्थन कर रही हैं वो राष्ट्रीय संस्थानों और लोकतंत्र को नष्ट कर रही हैं. यनमाला के बयान पर मचे बवाल के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण ने टीडीपी प्रमुख और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार का राजा बता दिया और उन्हें इस बात का भी डर है कि कहीं ये भ्रष्टाचार का खुलासा ना हो जाए.
नेहरू स्मारक: मोदी सरकार ने अर्णब गोस्वामी को दी ये जिम्मेदारी, एमजे अकबर पद पर कायम
प्रदेश अध्यक्ष कन्ना ने आगे कहा, "चंद्रबाबू नायडू किसी भी हद तक गिर सकते हैं. वो कहते हैं कि जिस व्यक्ति ने साल 2017 में एनडीए की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए. वही अब पीएम मोदी को दोषी ठहरा रहे हैं."
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जारी, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल हुआ 78 रुपए 78 पैसे का
कन्ना कहते हैं कि सभी भ्रष्टाचारी राजनीतिक दलों ने एक ग्रुप बना लिया है और इससे खुद चंद्रबाबू नायडू भी जुड़ गए हैं. लेकिन, ये सभी अगर राजनीति कर देश को लूटने की कोशिश करेंगे तो हम उसे पूरा होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू को डर था कि कहीं उनका भ्रष्टाचारी इतिहास सामने ना आ जाए तभी टीडीपी प्रमुख ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
महाराष्ट्र: फडणवीस की शिवसेना को 'धमकी', कहा- मोदी का समर्थन करने वालों को ही मिलेगा बीजेपी का साथ
कुछ दिनों पहले ही चंद्रबाबू नायडू विपक्षी पार्टियों के मुखिया से देश की राजधानी दिल्ली में मिलते दिखे थे. इसके साथ ही उन्होंने सभी विपक्षियों से बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होने के लिए अपील भी की थी.